Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बार एसोसिएशन ने किया वृहद कवि सम्मेलन का आयोजन

रिपोर्ट :- अरबाज खान बांदा 

बांदा :- जनपद बार एसोसिएशन के तत्वाधान में सभागार पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह मंडेला के संयोजकत्व में शानदार वृहद कवि सम्मेलन संपन्न हुआ, नगर पालिका अध्यक्ष मालती वासु द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर चंदन वंदन पुष्प माला समर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शीर्ष कवि डाक्टर चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित ने की, शानदार संचालन प्रख्यात कवि जवाहरलाल जलज ने किया, इस वृहद कवि सम्मेलन में काव्य रस धार बहाने वाले कवि साहित्यकार जैसे महेश कटारे, सुगम बीना मध्य प्रदेश, हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी प्रयागराज, डा. रणजीत सिंह प्रतापगढ़, शिखा मिश्रा कानपुर, मधु मैहर मध्य प्रदेश, देवेंद्र नटखट झांसी समीर शुक्ला फतेहपुर प्रभात कटारे सागर, छाया सिंह बांदा, आर सी योगा बांदा, आदि कवि साहित्यकारों ने अपनी अपनी शानदार मनमोहक कविताओं को प्रस्तुत कर सभागार में बैठे शहर के गणमान्य नागरिकों को आनंदित किया, बार एसोसिएशन का सभागार लगातार तालिया से गूंजता रहा सभी ने देखा सुना और सराहा इस कार्यक्रम में शहर के लोकप्रिय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर मिश्रा, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव मनोज निगम लाल, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता एडवोकेट ,वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिन्हा, अवधेश कुमार गुप्ता खादी वाला, जय करण वर्मा ,सुनील यादव, चंद्रजीत यादव, कृष्णकांत यादव ,बाबू सिंह, यज्ञ स्वरूप गुप्ता राममिलन सिंह पटेल तथा सैकड़ो शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने देखा सुना और सराहा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments