Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका की कार्यशैली पर कांग्रेसियों ने जताया आक्रोश

रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा :- रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष श्रीमति सीमा खान के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ शहर के मध्य अमर टाकीज के निकट इंदिरा गांधी पार्क का औचक निरीक्षण किया गया मौके पर देखने को मिला भारत रतन देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति एक किनारे कूड़े के नीचे पड़ी हुई है इससे आक्रोशित होकर कांग्रेसियों ने गगनभेदी नारे लगाए। इंद्रा गांधी का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान नगरपालिका प्रशाशन होश में आओ होश में आओ लगाए गए। इस अवसर पर मीडिया से रुबरु होते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि वर्तमान सरकार महापुरुषों के नाम पर बने हुए पार्क के रख रखाव का झूठा ढिंढोरा पीटती है आज कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ इंद्र गांधी पार्क का निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर पाया कि इंद्रा जी की प्रतिमा एक छोटे से पेड़ व पत्थर के नीचे पड़ी हुई है जहा पर गंदगी का समाज कायम है साथ ही पार्क के स्वरूप को बदल कर छोटा कर दिया गया है उन्होंने आक्रोशित होकर कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मूर्ति स्थापना व पार्क का सुंदरीकरण नहीं कराया जाता तो कांग्रेस सड़कों में उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने कहा प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी को प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है जिनके द्वारा देश के अतुलनीय योगदान दिए गए उन्होंने कांग्रेस जनो के सहयोग से इंद्रा जी की प्रतिमा जो लावारिस अवस्था में पड़ी हुए थी स्टेच्यू स्थल पर रखाई गई व उन्होंने नगर पालिका प्रशाशन को चेतावनी लहजे में कहा कि अगर शीघ्र ही मूर्ति स्थापना सासम्मान नहीं कराई गई तो इसी दशा में इंद्रा जी की प्रतिमा को गोद में लेकर महिला कांग्रेस सड़क जाम करने का काम करेंगे। इस अवसर पर पीसीसी मुमताज अली, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डा संजय द्विवेदी दनादन, जिला महामंत्री / मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एड, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, पूर्व सभा सद कांग्रेस जुगनू भाई,साद खान सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments