रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - बुधवार को हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से 02 ज़रूरत मंद परिवार की लड़कियों की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया जिसमें लड़की को 05 शादी के जोड़े एक डिनर सेट एवं नगद रकम संस्था की ओर से शादी में दी गई। इससे पहले अक्टूबर माह में भी संस्था की ओर से 03 ज़रूरत मंद परिवार की लड़कियों की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा चुका है और ये सिलसिला आगे भी लगातार जारी है हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए समर्पित रहा है और आगे भी इसी तरह सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में जनहितकारी कार्य करता रहेगा संस्था के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी साहब के द्वारा इस नेक कार्य की सराहना करते हुए लड़की के परिवार वालों को शादी की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान,वरिष्ठ सहयोगी मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान,उपाध्यक्ष जावेद खान, वरिष्ठ सहयोगी नज़रे आलम,उपाध्यक्ष कलीम उल्लाह खान,सचिव उमर अली,उपसचिव आसिफ मसूदी,उपसचिव गफ्फार खान,संघठन मंत्री शेख रिज़वान, कोषाध्यक्ष अनस उल्लाह,शाखा प्रमुख खाईपार अली,महामंत्री शाहबाज खान हनी,कानूनी सलाहकार समीर उल हक एड,वरिष्ठ सहयोगी शिफ़ात,आरिफ खान,शबीना मुमताज वनांगना संस्था, शाखा प्रमुख नफीस,शाखा प्रमुख सनी, शाखा प्रमुख इस्लामुद्दीन, हसीब, कार्यालय प्रभारी इमरान, शादाब हुसैन,उरूज़ फुरकान,ब्रज बिहारी आदि उपस्थित रहे।

0 Comments