रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - पैरामेडिकल कालेज तिंदवारा के निकट स्थित सभागार में 5 सितंबर 2025 को ईद मीलाद उन-नबी कार्यक्रम में मुस्लिम कमेटियों द्वारा पूरे शहर को तरह तरह की सजावट एवं नबी की याद में विशालकाय झंडे वा जश्न मनाए जाने पर मरकजी कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व शहर काजी अकील मियां के अध्यक्षता में माल्यार्पण कर शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे द्वारा वेद, शास्त्र, पुराण आदि का अध्ययन किया गया है राम किसी एक के नहीं है वे पूरे संसार के है इसी प्रकार हमारे नबी सिर्फ मुस्लिम भाइयों के लिए नहीं है वे सभी के लिए है बांदा में मुस्लिम त्यौहार हिन्दू मुस्लिम सभी मिलकर बड़े ही हर्षाल्लाश के साथ मनाते है गंगा जमुनी तहजीब की जो मिसाल हमारे जनपद में खास तौर पर पाई जाती है वह समूचे हिंदुस्तान में नहीं मिलेगी उन्होंने कहा कि 1991 में यहां कि समूची बिरादरी ने विधायक चुना जिसका मै आज भी कर्जदार हु मैने जो कार्य किए है बांदा के लिए वो कम है आगे अवसर मिला तो अभी बहुत से कार्य करने के लिए शेष है जिन कार्यों को मैं अवश्य ही उन कार्यों को पूरा करूंगा। कार्यक्रम में उपस्थित गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने के लिए व मुस्लिम त्योहारों में अपना योगदान देने के लिए मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी व शहर काजी अकील मियां द्वारा संयुक्त रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, प्रदेश सचिव युवजन सभा स0पा0 ओम नारायण त्रिपाठी विदित, पी0 सी0 सी0 / जिला प्रवक्ता कांग्रेस मुमताज अली, गौसेवा रक्षा समिति महेश प्रजापति, जिला महामंत्री / मीडिया प्रभारी कांग्रेस सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, डॉ0 अभिषेक प्रणामी जी को स्मृति चिन्ह (शील्ड ) देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अंसार अहमद सिद्दीकी एड0 द्वारा किया गया।

0 Comments