रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - बबेरू विद्युत उपकेंद्र में तैनात विद्युत कर्मचारी उपभोक्ताओं के बिल जमा कर करीब 14 लाख रुपए का कैश लेकर फरार हो गया, जिसको विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया।
बबेरू विद्युत विभाग के कर्मचारी टीजी 2 घनश्याम बबेरू विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं के बिल जमा करता था। करीब दो महीने से वह एब्सेंट भी चल रहा है। जो उपभोक्ताओं का विद्युत बिल जमा किया था, वह विभाग में नहीं जमा किया। जिसमें लगभग 14 लाख रुपए लेकर कर्मचारी टीजी 2 घनश्याम लेकर फरार चल रहा है। जिसमें जिला मुख्यालय डिस्ट्रिक्ट डिवीजन कार्यालय में रुपया जमा ना होने पर कर्मचारी की खोजबीन शुरू किया है। पता चला कि दो महीने से कर्मचारी अब्सेंट चल रहा है जिसको लेकर एसडीओ बबेरू के द्वारा टी जी 2 कर्मचारी घनश्याम को निलंबित कर दिया। वहीं यह जानकारी बुधवार की दोपहर एसडीओ एजाज रसूल के द्वारा दी गई है।

0 Comments