Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पत्रकार के घर में घुसा विशालकाय कोबरा

 रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - जिले के थाना अतर्रा अंतर्गत पचोखर गांव में गुरुवार शाम एक भयावह घटना घटी। स्थानीय पत्रकार आत्माराम त्रिपाठी के निजी आवास में अचानक एक काला विशालकाय सर्प घुस आया, जिसकी भयानक आकृति देखते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया। घर में अफरा-तफरी मच गई और सदस्यों ने फौरन दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लीं। सूचना मिलते ही त्रिपाठी ने अपर पुलिस अधीक्षक बांदा को संपर्क किया, जिनके निर्देश पर इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर दी गई। पीआरवी 112 में तैनात कांस्टेबल बीर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह विषैला कोबरा या रसेल वाइपर हो सकता है, जिससे परिवार को रात भर सतर्क रहना पड़ा। यह घटना ग्रामीण भारत में वन्यजीव-मानव संघर्ष की चुनौती को रेखांकित करती है। जनपद मुख्यालय से पहुंची वन विभाग की टीम के प्रमुख संजय चौरिहा ने बताया कि सर्प दीवार में छिपा हुआ था। करीब 30 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया। चौरिहा ने चेतावनी दी, ष्यह सर्प अत्यंत विषैला है, लेकिन यह तभी हमला करता है जब उसे खतरा महसूस हो। काटने पर झाड़-फूंक न अपनाएं, बल्कि तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचें। कोबरा पकड़े जाने पर त्रिपाठी परिवार ने अपर पुलिस अधीक्षक, वन विभाग की टीम और पीआरवी 112 के अधिकारियों का धन्यवाद दिया। साथ ही, पत्रकार साथियों राजकुमार पाठक, भगत सिंह एवं इदरीस को भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की।

Post a Comment

0 Comments