"(DINESH SAVITA)"
(छत्तीसगढ़: बिलासपुर) - कानून के मंदिर में इंसाफ़ दिलाने वाला एक वकील खुद अब कानून के शिकंजे में आ गया है। मामला बिलासपुर का है, जहाँ एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। केस लड़ने वाले वकील ने पहले तो महिला को कानूनी मदद देने का भरोसा दिलाया, लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते की सीमाएं लांघते हुए उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पीड़िता के मुताबिक तलाक की प्रक्रिया के दौरान वकील लगातार उससे मिलते रहे और भावनात्मक तौर पर नज़दीकियां बढ़ाते गए। महिला का आरोप है कि वकील ने कहा- “मैं तुम्हारे पति जैसा नहीं हूं, मैं तुम्हारे साथ नया जीवन शुरू करना चाहता हूं। अपनी पत्नी से तलाक लेकर तुम्हें शादी करूंगा।” इसी भरोसे में महिला ने उसे अपने घर बुलाया, जहां वकील ने शारीरिक संबंध बनाए।कुछ समय तक वह महिला से मिलते रहे, लेकिन धीरे-धीरे उनका व्यवहार बदल गया। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया, तो वकील ने बहाने बनाना शुरू कर दिया - कभी कहा “बीवी तलाक नहीं दे रही”, तो कभी “थोड़ा वक्त दो, सब ठीक कर लूंगा।” जब लंबे समय तक वकील ने अपने वादे से मुंह मोड़ लिया, तब महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बयान के आधार पर मेडिकल कराए जाने के साथ सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं वकील का कहना है कि मामला झूठा है और उसे फंसाने की साजिश की जा रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में महिला के आरोप गंभीर पाए गए हैं। यह पूरा मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है। जिस व्यक्ति ने अदालत में दूसरों को न्याय दिलाने की कसम खाई थी, वही अब न्याय के कटघरे में खड़ा है।

0 Comments