Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, कांग्रेस ने की आर्थिक सहायता की मांग

रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए तत्काल आर्थिक सहायता और जिले को आपदाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि बुंदेलखंड क्षेत्र का बांदा जनपद एक पिछड़ा जिला है, जहां लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है। पिछले पांच दिनों से लगातार हुई बेमौसम बारिश के कारण धान, अरहर, सब्जियां और मूंगफली जैसी प्रमुख फसलें बड़े पैमाने पर नष्ट हो गई हैं। इससे किसानों को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। कांग्रेस कमेटी ने कहा कि किसान पहले से ही खाद की समस्या से जूझ रहे थे, और अब बेमौसम बारिश ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे जनपद की सभी तहसीलों के परगना मजिस्ट्रेटों को तत्काल सर्वे कराने का निर्देश दें। इसके साथ ही, किसानों को शीघ्र आर्थिक मदद प्रदान करने और बांदा जिले को आपदाग्रस्त घोषित कर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी राजेश दीक्षित, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, मोहम्मद इदरीश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments