Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अलीगढ मे शादी समारोह के दौरान बराती के न्यूड फोटो खींचने पर चले लाठी डंडे एक क़ी मौत 19लोग घायल

रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय

अलीगढ के थाना अतरौली क्षेत्र के लक्ष्मी फार्म हाउस मे आगरा से आयी बारात मे जयमाला होने के बाद बराती खाना खा रहें थे इसी दौरान दुल्हन पक्ष के लोगो ने बारात मे आए लड़के के कपडे उतरवाए ओर उस क़ी न्यूड फोटो खींच ली इस बात क़ी जानकारी दूल्हा पक्ष को हुई तो इस बात को लेकर दोनों पक्ष मे झगड़ा हो गया देखते ही देखते दुल्हन पक्ष के 6से 7लोगो ने बरातियों को लाठी- डंडो से पीटना शुरू कर दिया मारपीट का सीसीटीवी वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दूल्हे के चचेरे भाई क़ी गंभीर हालात के चलते ईलाज के दौरान मौत हो गयी ओर साथ ही 19 लोग भी घायल हो गये इस बात क़ी सूचना दूल्हा पक्ष के लोगो ने पुलिस को दी तो जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भी उपचार के लिये अस्पताल पहुंचते हुए दूल्हा पक्ष क़ी तरफ से तहरीर प्राप्त कर आगे क़ी कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल मे जुट गयी ओर दूल्हे के चचेरे भाई के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भिजवाते हुए दुल्हन पक्ष के आरोपियों क़ी तलाश मे जुट गयी है 

वहीं जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया क़ी 14 तारीख क़ी देर रात्रि ग्राम मंडोली स्थित लक्ष्मी मैरिज होम से सूचना प्राप्त हुई क़ी बरातियों व घरातियों मे झगड़ा हो गया है झगडे क़ी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण मे लिया गया तथा घायल व्यक्तियों को ईलाज हेतु सीएचसी अस्पताल रवाना किया गया बाद मे यह जानकारी प्राप्त हुई क़ी ईलाज के दौरान एक व्यक्ति क़ी मृत्यु हो गयी है इस सम्बन्ध मे परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य कुछ व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ क़ी जा रही है शीघ्र सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी मौके पर शांति है 



Post a Comment

0 Comments