Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अलीगढ़ में कई दिन से लापता युवक का झाड़ियां में पड़ा मिला कंकाल,पुलिस नें मौके से बरामद की कुल्हाड़ी

रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय 

अलीगढ़ - थाना हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत नगरिया भूड़ गांव के सुनसान जंगलो के बीच पिछले कई दिन से लापता 32 वर्षीय युवक दिनेश का सड़ा गला कंकाल झाड़ियां में पड़ा हुआ मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सुनसान जंगल में लापता युवक की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन समेत सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. यहां मृतक के परिजनों ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस बुधवार को भी घटनास्थल पर पहुंची थी.जहां परिजनों ने डेडबॉडी पर कपड़े नहीं मिलने के चलते मृतक की पहचान अपने परिवार के सदस्य के रूप में करने से मना कर दिया.जिसके बाद पुलिस उस डेडबॉडी की हड्डियों के कंकाल को बिना कोई कार्रवाई कर मौके पर छोड़कर चली गई.इस पर बेबस परिजनों ने जब गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगलों में मृतक युवक के शरीर पर पहने टी-शर्ट और लोअर को झाड़ियां में तलाशना शुरू किया. तो कुछ ही घंटे के बाद मृतक युवक के टी-शर्ट और लोअर समेत हत्या में इस्तेमाल की गई धारदार कुल्हाड़ी झाड़ियां के बीच पड़ी हुई मिल गईं.इस पर परिजनों ने लोवर और टी शर्ट के आधार पर मृतक युवक की पहचान अपने परिवार के लापता सदस्य के रूप में करते हुए सूचना पुलिस को दी.पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई.जहां फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल इकठ्ठा करते हुए अहम साक्ष्य संकलित किए गए.जिसके बाद पुलिस नें डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजते हुए जांच पड़ताल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुट गई. 

वही जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार द्विवेदी ने घटना को लेकर बताया कि एक व्यक्ति नगरिया भूड़ गांव से पिछले 3 तारीख से लापता था. जिसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई गई थी.जहां परिजनों द्वारा डेड बॉडी पर कपड़ों को देखकर उसकी पहचान की जा रही थी.जो वही लापता व्यक्ति था. जिसकी डेडबॉडी मिली है. फील्ड यूनिट टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्षय और सेम्पल संकलित किए गए. डेडबॉडी का पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.पुलिस द्वारा बाकि करवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार और अन्य जांचो के उपरांत की जाएगी.वही सीओ राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि 3 नवंबर 2025 को लापता होने के बाद परिजनों द्वारा 5 नवंबर को थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. जबकि मृतक की पहचान घटनास्थल से मिले कपड़ों से हुई.वही फील्ड यूनिट टीम द्वारा DNA टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा किए गए. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments