Report - वेद प्रकाश सारस्वत
फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची रविवार को वृंदावन पहुंची साध्वी प्राची ने सर्व प्रथम श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर सेवायत गोस्वामियों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया।इस दौरान सेवायत गोस्वामियों ने उन्हें ठाकुर जी की प्रसादी भेंट की।मीडिया से रूबरू हुईं साध्वी प्राची ने कहा कि देशभर में लोग बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहे है,ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम हिंदूवादी संगठन बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के प्रयास कर रहे है,अधिकारी भी लगातार लोगों की मदद करने का काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि मेरा मीडिया के माध्यम से कहना है कि जो शेरनी शाहीन बाग में बैठी थी जरा उनको बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में भेजिए,और ओवैसी जाइए पंजाब में करिए व्यवस्था,निकलिए घर से जरूरी है।ये दिल्ली के अंदर अराजकता फैलाने के लिए एक बहुत बड़ा षड्यंत्र था, 30 हज़ार ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे बॉर्डर पर, बोलो कहां है जरा खोजो उनको साइन बाग की शेरनियों को खोजो लालटेन लेकर भेजो जो अराजकता फैला रहे थे,उनको भेजो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जाएंगे,वह करेंगे व्यवस्था मोदी जी बहुत अच्छी व्यवस्था कर रहे हैं,इससे अच्छी व्यवस्था हो नहीं सकती है।

0 Comments