Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हमीरपुर : नवरात्रि उत्सव की धूम, गरबा ने बाँधा समाँ

 देशभर में नवरात्रि की धूमधाम है। श्रद्धालु माँ दुर्गा की आराधना में डूबे हुए हैं। मंदिरों में खास सजावट की गई है और जगह-जगह भक्ति व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। बीती रात क़स्बा बिवांर के मुख्य पंडाल में माँ की आरती का विशेष पाठ सोनू द्विवेदी द्वारा किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से भर दिया। 



वहीं, माँ की सजावट में श्वेता गुप्ता और विनस द्विवेदी का विशेष योगदान रहा, जिनकी रचनात्मकता और सजावट ने पूरे पंडाल को दिव्य आभा से आलोकित कर दिया। इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने गरबा और डांडिया में हिस्सा लिया। पारंपरिक पोशाक में सजे-धजे युवक-युवतियों ने माँ अम्बे के भजनों और गीतों पर देर रात तक नृत्य किया।



 आयोजकों का कहना है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल हुए और खासकर युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सुरक्षा व स्वास्थ्य के पूरे इंतज़ाम भी किए गए थे। नवरात्रि के नौ दिनों तक इसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर कमेटी के श्यामू पाठक, लोकेंद्र द्विवेदी, अमन गुप्ता, आलोक गुप्ता, शिवम सिंह, शिवम गौतम, हिमांशु गुप्ता, बाला पाठक, संकेत पाठक, श्यामल द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, शिवम सक्सेना, रज्जू , देवा, पीयूष, पंकज, कृष्णा, दीपक, निकेत आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments