Report - कुलदीप चंदेल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के शादी का मंडप से बारात खाली हाथ लौट गई, इसी बीच सभी को हैरान करते हुए दुल्हन की मांग उसकी बहन के देवर ने भर दी, नतीजा यह हुआ कि बारात खाली हाथ लौट गई, दुल्हन ने आरोप लगाया कि जिससे उनकी शादी तय हुई थी वह उनके पिता से सोने की अंगूठी मांग रहा था, उन्होने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते है, इतने महंगे गहने कैसे दे सकते हैं, जब बारात जाने लगी तो मैं रोने लगी, तभी मेरी बहन के देवर ने मेरी मांग भर दी, दुल्हन की बड़ी बहन कोमल ने कहा कि दूल्हा पक्ष डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था। जब हमने कहा कि हम गरीब हैं तो उन्होंने धमकी दी कि बारात वापस ले जाएंगे, बारात वापस जाने के बाद लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
0 Comments