रिपोर्ट: चंद्रभान यादव
जिस मां ने अपने बेटे को नौ महीने कोख में रखा हो, जन्म दिया हो पाला हो पोसा हो अगर वहीं अपनी मां का कातिल बन जाएं तो क्या होगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ से मां और बेटे के रिश्ते को तार तार करने वाला एक ऐसा ही खौफनाक मामला निकलकर सामने आया है। जहां एक बेटा पहले कुल्हाड़ी से अपनी मां के टुकड़े करता है. फिर लाश के उन टुकड़ों को घर में बिखेर देता है. इसके बाद वो उन टुकड़ों के बीच बैठकर मिट्टी से खेलने लगता है. खेलता ही नहीं, बल्कि गाना भी गाने लगता है. ये खौफनाक मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया
दिल दहला देने वाली ये पूरी वारदात छत्तीसगढ़ की है. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आई ये खौफनाक तस्वीरों ने सभी को दहला कर रख दिया है सबसे बड़ी,हैरानी की बात यह है कि एक बेटा अपनी मां की लाश को टुकड़ों टुकड़ों में कटता है फिर लाश के उन टुकड़ों को बिखेरता और फिर मिट्टी की क्यारी बना बनाकर गाना गाता है हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी के बेटे के द्वारा मां के कत्ल का यह पहला मामला हो लेकिन जिस तरह यह बेटा मां की लाश के टुकड़ों के करीब गाना गा रहा है वह दिल को छलनी कर रहा है इत्तेफाक से यह पड़ोसियों ने देख लिया और पुलिस को खबर दी जब पुलिस घर में आई तो पुलिस भी घबरा गई क्यों की अब वही कातिल बेटा उसी कुल्हाड़ी से पुलिस पर हमला करने लगता है उसे काबू करने में खुद पुलिस को 2 से 3 घंटे लग जाते है फिलहाल पुलिस इस बात की तब्दीस कर रही है कि कातिल बेटे ने ऐसा क्यों किया है
0 Comments