Report - शिवा पटेल
कन्नौज जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भूडपुरवा गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बड़े भाई का आरोप है कि उसने दिन-रात मेहनत कर, लाखों का कर्ज लेकर छोटे भाई को पढ़ाया-लिखाया और अफसर बनाया।
पढ़ाई के दौरान अपनी शादी तक टाल दी और हर मुश्किल में छोटे भाई का साथ दिया। लेकिन अफसर बनने के बाद छोटा भाई अब उसी बड़े भाई का दुश्मन बन बैठा है। आरोप है कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए छोटा भाई जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़ित बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उसने सोचा था कि भाई अफसर बनेगा तो परिवार का नाम रोशन करेगा और मदद करेगा, लेकिन अफसर बनते ही उसका व्यवहार बदल गया। अब बड़े भाई को अपने और पिता की जान का खतरा है। पीड़ित ने पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है कि उसकी और उसके परिजनों की जान बचाई जाए।
0 Comments