Report - धर्मेन्द्र कुमार
चकिया। चकिया वन रेंज के मुजफ्फरपुर वीट के हथिनी अपार्टमेंट नंबर दो कोल्हुआ जंगल में आरक्षित वन भूमि पर संजय यादव नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घन और हथौड़े से मकान को तुड़वाकर कर वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है। वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
मुजफ्फरपुर बीट हथनी कंपार्टमेंट नंबर 2 के कोल्हुआ जंगल में एक व्यक्ति द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध ढंग से मकान निर्माण किए जाने की शिकायत मिलते ही विभागीय अधिकारी अलर्ट हो गए। और गुरुवार की सुबह ही क्षेत्रीय वनाधिकारी अश्विनी चौबे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां संजय यादव द्वारा अवैध ढंग से निर्माण कराये जा रहे काम को पहले रुकवा दिया, फिर वनकर्मियों ने खुद अपने हाथों से घन और हथौड़े से निर्माण किये जा रहे मकान को ढ़हा दिया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कार्यों के हौसले पस्त हो गए हैं। और हड़कंप की स्थिति मची हुई है।
वन विभाग की कार्रवाई में डिप्टी रेंजर आनंद दूबे, वन दरोगा, राम अशीष सहित दर्जनों वन कर्मी मौजूद रहे।


0 Comments