Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नारियल के नीचे छिपा था नशे का जाल! डीसीएम सहित तीन गांजा तस्कर अरेस्ट

रिपोर्ट: "धर्मेद्र कुमार"



चंदौली। मझवार पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन गांजा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक डीसीएम ट्रक को रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें रखे नारियल के नीचे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक से करीब 149 किलो अवैध गांजा बरामद कर कब्जे में लिया, जिसकी कीमत बाजार में लगभग उन्नीस लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पकड़े गए तस्करों की पहचान राजीव, आशीष, बसंत वाराणसी जनपद के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है। एसपी चंदौली ने बताया कि यह गिरफ्तारी नशे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन की जानकारी जुटा रही है। पुलिस की इस सफलता से इलाके के नशा माफिया में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments