हमीरपुर - उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कोतवाल योगेश तिवारी को एक युवक ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। फोन पर युवक ने भड़कते हुए कहा — "तुम्हें जान से मार दूंगा, आग लगा दूंगा. मुझे नीशू शुक्ला कहते है" दरअसल, कुछ दिन पहले मुस्करा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पूछताछ के दौरान किसी बात को लेकर युवक की मां और कोतवाल के बीच कहा-सुनी हो गई, जिसके बाद कथित तौर पर कोतवाल और आरोपी के बीच मामला बढ़ गया। इसी घटना से नाराज युवक ने कोतवाल को फोन कर धमकी दे डाली। इस दौरान कोतवाल और युवक नीशू शुक्ला के बीच हुई बातचीत का गाली-गलौज भरा ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में इंस्पेक्टर और आरोपी एक दूसरे को जमकर भद्दी भद्दी गालियां दे रहे है। फिलहाल पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि कानून के खिलाफ किसी को भी अपनी मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे मामला किसी से भी जुड़ा हो।
0 Comments