रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
पूरे देश व प्रदेश में शारदीय नवरात्र का पर्व चल रहा है उसी के परिपेक्ष में आज नवमी के दिन बांदा में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य मुमताज अली द्वारा शहर के महेश्वरी देवी मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में हजारों भक्तों ने मां देवी के दर्शन किया व भंडारा खाकर देवी जी का आशीर्वाद लिया। तो वहीं अनूठी बात यह देखने को मिली कि इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुस्लिम समाज के नेता मुमताज अली हैं जो की बांदा में गंगा जमुनी की तहजीब पर नवरात्र का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है किस तरह अपने हाथों से प्रसाद का वितरण कर रहे हैं और यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मुमताज अली के द्वारा नवरात्रि के समय में दो दशक से होता चला आ रहा है हालांकि इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि बांदा हमारे गंगा जमुनी तहजीब का एक बड़ा उदाहरण है। यहां जितने हिंदू हैं मुसलमानो की संख्या भी कम नहीं है। यही वजह है कि यहां मुस्लिम लोग भी नवरात्रि के त्यौहार में बड़ी ही धूमधाम से भाग लेते हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद भी।
0 Comments