Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानून के शिकंजे में अपराधी: छह माह तक हमीरपुर में दाखिल नहीं हो सकेंगे 10 शातिर अपराधी

 


हमीरपुर - पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रही कार्रवाई के क्रम में न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) द्वारा 10 शातिर अपराधियों को जिले की सीमा से छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। ये कार्रवाई थाना कोतवाली नगर, मौदहा, राठ व थाना चिकासी क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की गई है। आदेश के तहत सभी 10 अभियुक्त आगामी छह माह तक जनपद हमीरपुर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यदि वे आदेश का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाबदर अवधि के दौरान अपराधी अपने निवास जिले से बाहर रहेंगे और अपने नए निवास स्थान की जानकारी संबंधित न्यायालय व स्थानीय पुलिस को देंगे। जिला बदर की ज़ारी प्रेस नोट में शाहरुख खान निवासी कजियाना बदनपुर थाना कोतवाली नगर, दीपक दुबे, अमित यादव, हरिया व भूपत यादव निवासीगण ग्राम खंडेह थाना मौदहा, इरशाद निवासी हुसैनिया थाना मौदहा, रामकृपाल ग्राम छिरका थाना मौदहा, भरत कुमार निवासी पाठनौडी थाना राठ, मोहित त्रिवेदी (रवि) मुगलपुरा थाना राठ व मनीष कुमार ग्राम व थाना चिकासी का नाम शामिल है। हमीरपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और आमजन को अपराध मुक्त वातावरण मिल सके।



Post a Comment

0 Comments