Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरियाणा: सरकारी आवास से सनसनीखेज खबर : ADGP ने खुद को गोली से उड़ाया



हरियाणा पुलिस सेवा से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार, उनका शव आवास के बेसमेंट में पड़ा मिला, जबकि पास में ही उनकी सरकारी पिस्टल भी बरामद की गई है। घटना के बाद पुलिस मुख्यालय और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो आईएएस अधिकारी हैं, मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ एक सरकारी प्रतिनिधि मंडल के रूप में जापान दौरे पर गई हुई हैं।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है — क्या यह आत्महत्या है या किसी अन्य परिस्थिति में हुई घटना, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी शीर्ष स्तर तक पहुंचा दी गई है और आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार को भी विदेश में इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। इस दुखद घटना से हरियाणा पुलिस विभाग में शोक और स्तब्धता का माहौल है। सहकर्मी अधिकारियों ने इसे विभाग के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।

Post a Comment

0 Comments