स्टोरी: "अरबाज खान"
बांदा - यूपी के बांदा ज़िले से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। महज़ 1 फीट ज़मीन के टुकड़े को लेकर हुए विवाद में मां-बाप, भाई और बहन ने मिलकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना बबेरू थाना क्षेत्र के गौरी खानपुर गांव की है। मृतक की पहचान रामखेलावन यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, परिवार में कुछ समय पहले मकान और ज़मीन का बंटवारा हुआ था। इसी दौरान रामखेलावन पर आरोप लगाया गया कि उसने एक फीट ज़मीन ज्यादा ले ली। इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। बाद में को यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूरा परिवार अपने ही बेटे के खून का प्यासा बन बैठा। पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी पिता भोला यादव, मां सुनिता, भाई दीपक और बहन चंद्रकांता ने मिलकर रामखेलावन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामखेलावन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी आरती यादव ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग उन्हें लगातार धमकियां दे रहे थे और पति को पहले भी कई बार मारने की कोशिश की थी। आरती इस समय गर्भवती हैं और घटना के बाद से सदमे में हैं। बबेरू के क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला जमीन के बंटवारे और पारिवारिक रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। गांव में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग हैरान हैं कि सिर्फ 1 फीट ज़मीन के लिए एक परिवार ने अपना ही बेटा खो दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लालच और गुस्से ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया।
0 Comments