Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फेसबुक पर प्यार, शादी के बाद 5 माह में पति फरार

रिपोर्ट: "शिवा पेटल"



कन्नौज - सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार एक युवती की ज़िंदगी में दर्द बनकर सामने आया है। तिर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का परिचय फेसबुक पर इंदरगढ़ के कनकपुर निवासी कृष्णा से हुआ। बातचीत बढ़ी तो दोनों ने घर वालों की मर्जी के बिना भागकर कानपुर के एक मंदिर में शादी कर ली और गृहस्थ जीवन की शुरुआत की। लेकिन महज़ 5 माह में ही पति बना प्रेमी युवती को घर में अकेला छोड़ फरार हो गया। पति का मोबाइल भी बंद मिला। परेशान युवती कानपुर में खोजबीन करती रही लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वह कन्नौज आकर एसपी ऑफिस पहुंची और पूरी दास्तां सुनाते हुए पति की तलाश की गुहार लगाई।युवती का दर्द यहीं खत्म नहीं हुआ। बिना बताए घर छोड़ जाने के कारण मायकेवालों ने भी उसे अपनाने से इंकार कर दिया। अब रोती-बिलखती युवती पति को न पाने पर आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात कह रही है।

Post a Comment

0 Comments