Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पत्नी बोली: “15 दिन पति के संग, 15 दिन प्रेमी के संग रहूंगी” पंचायत बनी प्रेम त्रिकोण की अदालत

ब्यूरो रिपोर्ट: "भारत स्टेट"



रामपुर - अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की पंचायत में शनिवार रात अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। पंचायत के सामने एक पत्नी ने ऐसा फैसला सुनाया जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। महिला ने खुलेआम ऐलान किया कि वह अब अपने पति और प्रेमी दोनों के साथ रहेगी। उसका कहना था कि वह महीने के 30 दिन पति और प्रेमी के बीच बराबर बांटेगी "15 दिन पति के घर और 15 दिन प्रेमी के घर रहेगी"

पंचायत में पहले पति ने पत्नी को समझाने की कोशिश की, मगर पत्नी अपनी बात पर अडिग रही। इसी बीच प्रेमी भी पंचायत में पहुंच गया और उसने भी महिला के फैसले का समर्थन किया। गांव वालों के बीच तालियां और ठहाके गूंज उठे। कुछ लोगों ने इस फैसले को मजाक करार दिया तो कुछ ने इसे पंचायत का असफल प्रयास बताया।

पति का कहना था कि वह अपनी पत्नी को घर वापस लाना चाहता है और प्रेमी से उसका कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए। लेकिन पत्नी ने दो टूक कहा— “मैं दोनों को छोड़ नहीं सकती। अब महीने भर का बंटवारा होगा। 15 दिन पति के घर और 15 दिन प्रेमी के घर।”

यह मामला गांव में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। चौपाल से लेकर बाजार तक हर जगह लोग इसी पंचायत की कहानी सुना रहे हैं। गांव के बुजुर्ग कह रहे हैं कि उन्होंने जिंदगी में ऐसा अजीब फैसला पहली बार सुना है।

करीब डेढ़ साल पहले युवती की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ही उसका प्रेमी से रिश्ता उजागर हो गया। कई बार पंचायत बैठी, महिला भागकर प्रेमी के पास चली गई और फिर वापस आई। पति ने थाने में शिकायत भी दी, लेकिन महिला बार-बार पति और प्रेमी के बीच झूलती रही। आखिरकार इस बार पंचायत ने समझाने की कोशिश की, मगर नतीजा वही “अनोखा ऐलान” निकला।

Post a Comment

0 Comments