Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चन्दौली: साप्ताहिक समाधान दिवस अब ग्राम पंचायतों तक, डीएम ने दिया आदेश

 Report - धर्मेन्द्र कुमार 

चन्दौली जिले के सुदूर पहाड़ी और जंगली इलाकों के नौगढ़ में रहने वाले ग्रामीणों को अब अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील या ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बुधवार को निर्देश जारी करते हुए नौगढ़ विकासखंड के प्रत्येक ग्राम सभा समेत सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक बुधवार को समाधान दिवस आयोजित करने का आदेश दिया है।

  जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी विकास मित्तल सप्ताह में एक दिन दोपहर 11 से 1 बजे तक ग्राम पंचायत में समाधान दिवस लगाएंगे। इस दौरान तहसील, ब्लॉक, वन विभाग सहित सभी संबद्ध विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। ग्रामीण अपनी शिकायतें और समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे, ताकि उनका मौके पर ही समाधान किया जा सके।

  आदेश में डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतवार रोस्टर बनाकर समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। प्राप्त शिकायतों का उसी दिन स्थल निरीक्षण कर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। यदि किसी कारणवश उसी दिन समस्या का समाधान संभव न हो, तो संबंधित प्रकरण को थाना समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से निस्तारित किया जाएगा।

 प्रशासन का मानना है कि इस पहल से दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार तहसील या ब्लॉक मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्रामीण अपनी शिकायतें गांव में ही प्रस्तुत कर त्वरित कार्रवाई पा सकेंगे।

उप जिलाधिकारी विकास मित्तल ने सभी विभाग अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समाधान दिवस पर समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें। और शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्णहै निस्तारण में लापरवाही न बरतें। प्रशासन का दावा है कि यह पहल शासन की जनसुनवाई व्यवस्था को और मजबूत करेगी तथा ग्रामीणों को समयबद्ध राहत उपलब्ध कराएगी।


Post a Comment

0 Comments