रिपोर्ट: "अरबाज खान"
बांदा - पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कमासिन पुलिस ने नकली पेय पदार्थ बनाने के कारोबार का पर्दाफाश किया है। थाना कमासिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जामू में दबिश देकर अभियुक्त लवकुश सिंह पुत्र शिववरन सिंह निवासी ग्राम जामू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से पेय पदार्थ बनाने की मशीन, पैकिंग मशीन, तैयार नकली जूस, कच्चा माल और हजारों पैकिंग पाउच बरामद किए।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कानपुर से मशीनें और केमिकल खरीदकर लाता था और यूट्यूब देखकर नकली जूस बनाना सीखा था। बिना एक्सपायरी डेट अंकित किए वह यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक केमिकल युक्त पेय पदार्थ आस-पास के बाजारों में बेचता था, जिससे उसे लंबे समय तक माल खपाने में आसानी होती थी। बरामदगी में पुलिस को पेय पदार्थ बनाने वाली मशीन, पैकिंग मशीन, तैयार नकली पेय पदार्थ, सॉफ्ट ड्रिंक कॉन्सेंट्रेट मिक्स पैकेट और करीब 2000 पैकिंग पाउच मिले हैं।अभियुक्त के खिलाफ थाना कमासिन में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी, उपनिरीक्षक अनुराग सिंह और कांस्टेबल अनुज कुमार यादव शामिल रहे।
0 Comments