Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोनभद्र: बढौली चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर हुआ रहस्यमयी हादसा, पेट्रोल पंप पर खड़ी बस स्टार्ट होकर कार से टकराई।

 Report - अनुज जायसवाल 

 राबर्ट्सगंज के बढौली चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार रात्रि 11 बजे एक रहस्यमयी हादसा हो गया,पेट्रोल पंप पर खड़ी बस स्टार्ट होकर कार से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर बस को खड़ी करके चला गया लेकिन बस बिना ड्राइवर के खुद ही चल पड़ी जब कि बस में न कोई ड्राइवर था और न ही कोई यात्री। बस सामने खड़ी कार से जा टकराई,इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी, गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति बस की चपेट में नही आया, इस घटना से सभी हैरान है और अदृश्य शक्ति द्वारा एक्सीडेंट कराने की चर्चा लोगो के बीच हो रही है पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है।

बस स्टाफ ने बताया बस फिलहाल बनकर आई है अपने आप ढलान पर लुढ़कने से बस स्टार्ट हो गई। बस के अचानक चलने से कार से जा टकराई फिर बंद हो गई। अचानक फिर स्टार्ट होने की प्रक्रिया चालू हो गई। लेकिन फिर अचानक बस अपने आप बंद हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार की माने तो बस खड़ी थी अपने आप अचानक चल पड़ी। गोमती में हम बैठे थे और पास में कई मौजूद थे, कार की वजह से सभी बाल-बाल बच गए। गोमती को काफी नुकसान हुआ है, चौकी गोमती बेरिकेड्स सब क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार ने बताया अगर वो गोमती के अंदर नहीं बैठे होते तो वो भी चपेट में आ जाता। दुकानदार ने बताया बस में कोई मौजूद नहीं था बिना ड्राइवर के बस कैसे चल पड़ी यह समझ से परे हैं।



Post a Comment

0 Comments