रिपोर्ट: ओम शंकर शुक्ला
रायबरेली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गौकशी के 11 आरोपियों को दबोच लिया है। कल जहाँ ग्रामीणों ने तीन गौकशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था वहीं आज पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आठ और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला बीती रात का है जब भदोखर थाना इलाके के बेलाखारा में ग्रामीणों ने जंगल में गौ कशी करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया था। उसके बाद से पुलिस हरकत में आई और बीती रात से लेकर दिन भर छापेमारी कर आठ और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में आयशा, इकरा, इंतज़ार, मुश्ताक, शाहिद, सुलेमान, सुल्तान, सलमान, पप्पू, मज्जन और शहज़ादे शामिल हैं। सभी के खिलाफ पुलिस ने गो वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
0 Comments