Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फतेहपुर: सनगांव मोड़ पर गंदे नाले में नवजात का शव मिलने से सनसनी

रिपोर्ट -विनीत कुमार

माँ-बच्चे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना मंगलवार को उस समय सामने आई, जब सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड़ के पास बने गंदे नाले में एक नवजात शिशु का शव मिला। यह नाला पॉलिटेक्निक की दीवार से सटा हुआ है। नवजात के शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कुछ राहगीरों ने नाले के पास एक नवजात उतराता देखा। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो वह नवजात मृत था। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी,सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की स्थिति काफी गंदी है और वहां आमतौर पर लोग नहीं जाते। संभवतः इसी वजह से आरोपी ने इस स्थान को चुना होगा ताकि किसी को भनक न लगे। लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की,पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,इस घटना ने एक बार फिर समाज में नवजात हत्या की भयावह तस्वीर को उजागर किया है। ऐसे मामलों से यह स्पष्ट होता है कि समाज में जागरूकता और कठोर कानून दोनों की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments