Report - वेद प्रकाश सारस्वत
गोवर्धन तहसील के नगर पंचायत सौख को जिसे आदर्श नगर पंचायत कहा जाता है।हम आपको बता दें गत रात्रि एक बुजुर्ग 95 वर्षीय महिला चंदा देवी पत्नी सुमेररा का देहांत हो गया।सैकड़ो से ज्यादा लोग उसकी शव यात्रा को लेकर शमशान घाट पहुंचे।तो आदर्श नगर पंचायत की पोल खुल गई।
चारों तरफ अंधेरा था श्मशान घाट पहुंचे लोगों मोटर साइकिल की लाइट जलाकर एवं मोबाइल टॉर्च जलाकर बमुश्किल दाह संस्कार करवाया।मृतका चंदा देवी के पुत्र सुभाष ने बताया हमें दाह संस्कार करने में बहुत दिक्कतें रही।
कई बार तो ठोकर खाकर हम गिरने की कगार पर आ गए एक तरफ तो लाइट नहीं थी।तो दूसरी तरफ अत्यधिक गंदगी के कारण बहुत अधिक समस्या को झेलना पड़ा।

0 Comments