Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दे प्यार दे रे के गाने पर मंच से नाचते वायरल हुए प्रदेश के श्रम मंत्री मनोहर लाल

खबर उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है....



प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) शराबी फिल्म के मशहूर गाना दे दे प्यार दे रे की धुन पर जमकर ठुमके लगाते हुए नाचते नजर आए...



पूरा मामला ललितपुर के एक शादी समारोह का है जहां निमंत्रण में गए प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल शादी समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा की स्टेज पर पहुंच गए जहां मंत्री मनोहर लाल की मांग पर आर्केस्ट्रा गायिका से शराबी फिल्म के दे दे प्यार दे रे गाना गाने की मांग की गई, और जब तेज साउंड के साथ गाना गाया तो मंत्री जी भी अपने आप को रोक नहीं सके और मंच पर ही जमकर ठुमके लगाते हुए नाचते दिखाई दिए,,,,

हालांकि की मंत्री मनोहर लाल का यह कोई नया मामला नहीं है,अपनी सादगी और मिलन सार व्यवहार के चलते वह किसी न किसी रूप में वायरल होते रहते है,इसके पहले भी मंत्री कभी ढोल मंजीरा बजाते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में भी लोक गीत के साथ भजन गाते हुए भी वायरल होते रहे है,,,

बहरहाल अब मंत्री मनोहर लाल का शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के मंच से दे दे प्यार दे रे के गाने पर नाचते हुए वीडियो भी चर्चा में आ गया है।

Post a Comment

0 Comments