लखनऊ- लखनऊ में ठाकुर विधायक कुटुंब मिलन समारोह के बाद अब ठाकुर पत्रकारों ने भी परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया है। राजधानी लखनऊ में ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुंभ के तहत आयोजित परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह में देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े दिग्गज पत्रकारों की मौजूदगी रही।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उमाकांत सिंह, शिवशरण सिंह गौर, स्वदेश अख़बार के डॉ. अतुल मोहन सिंह, निर्भीक लेखनी के लिए चर्चित पत्रकार सौरभ सोमवंशी, हजारों निर्धन-बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने वाले डॉ. विशाल सिंह ‘फूडमैन’, अपनी विशिष्ट पत्रकारिता पहचान बनाने वाले अनिल कुमार, वयम वरेण्य फाउंडेशन के संस्थापक पंकज सिंह तथा देश के चर्चित पत्रकार एवं "भड़ास" चैनल का संचालन करने वाले यशवंत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत State के कार्यों और सक्रियता की भी पत्रकारों ने सराहना की। आयोजन के बाद सहभोज का भी विशेष प्रबंध किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों व समाजसेवियों की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया। आयोजकों ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments