Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा हमला, प्रेमानंद महाराज को बताया “बालक समान”

Story - "दिनेश सविता"



मथुरा - वृंदावन की धरती पर दो बड़े संतों के बीच शब्दों का संग्राम शुरू हो गया है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने संत प्रेमानंद महाराज को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि “आजकल मूर्ख लोग भी धर्म का ज्ञान देने लगे हैं।” रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज को चमत्कारी मानने से साफ इनकार कर दिया और उन्हें एक बच्चे के समान बताया। उन्होंने खुली चुनौती दी – “यदि उनमें शक्ति है, तो मेरे सामने संस्कृत का एक शब्द बोलकर दिखाएं या मेरे कहे श्लोकों का अर्थ हिंदी में समझाएं।” धर्मगुरु के इस बयान ने साधु-संत समाज में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां उनके समर्थक इस बयान को सही ठहरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रेमानंद महाराज के अनुयायी इसे सीधा अपमान बता रहे हैं। मथुरा- वृंदावन में अब यह संतों का विवाद गरमा गया है।

Post a Comment

0 Comments