Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बांदा : मोमोज ने मचाया कहर, गांव में डायरिया का विस्फोट, 20 से ज्यादा बीमार

Report - अरबाज खान बांदा 


 
 नरैनी तहसील के मसूरी खेरवा गांव में शाम बच्चों ने ठेले से मोमोज खाए। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। 20 से अधिक बच्चे बीमार पड़े, जिनमें चार को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ा। देर रात सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा। सीएचसी बहेरी अधीक्षक डॉ. देव तिवारी, डॉ. विनोद, फार्मासिस्ट व स्टाफ ने रात 11 बजे तक घर-घर जाकर बच्चों का इलाज किया। 


डॉ. तिवारी ने बताया कि कुल 15 बच्चे फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए, जिनमें से चार मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। शेष की हालत स्थिर है।गंभीर बच्चों में स्नेहा (18), विवेक (14), प्रिंस (12) और प्रीति (9) शामिल हैं। इन्हें सीएचसी नरैनी से डॉ. अतुल वर्मा ने रेफर किया। शनिवार सुबह भी आठ बच्चों और एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी बहेरी भेजा गया। ग्रामीणों की सूचना पर गिरवा पुलिस ने मोमोज बेचने वाले ठेलेवाले को पकड़कर सामान ज़ब्त कर लिया। गांव की आशा कार्यकर्ता मीना कुशवाहा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने लगातार निगरानी रखी है और सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments