Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बांदा में संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस की बैठक संपन्न

 REPORT:ARBAJ KHAN

संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस बांदा की बैठक आज नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय नसीमुद्दीन सिद्दीकी जो कांग्रेस के अखिल भारतीय स्तर के नेता हैं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का संचालन करते हुए डॉ संजय द्विवेदी दनादन ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को पार्टी के आगामी एक्शन प्लान को पढ़कर सुनाया तथा कांग्रेस पदाधिकारियों के विचार सुनने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा "अब हमें मिलकर गांवों में बूथ स्तर पर नया जुझारू संगठन खड़ा करना होगा। हमें न्याय पंचायत कमेटियां, ब्लाकों की कमेटियां, फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों की कमेटियों का पुनर्गठन जहां जरूरत होगी करना है। उन्होंने कहा हमारे सामने चुनौतियां हैं। बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है किंतु मुझे मेरे साथियों, मेरे कार्यकर्ताओं पर भरोसा है हम मिलकर काम पूरा करेंगे। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा हम चुनौतियों का सामना करेंगे और मिलकर संगठन का नया ढांचा तैयार करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा बांदा के हमारे कार्यकर्ता बहादुर हैं, हमें भरोसा है बूथों का नया ढांचा मिलकर खड़ा करेंगे, आगे पंचायतों के चुनाव की तैयारी भी करना है। यह महत्वपूर्ण दायित्व आपके कंधों पर है। उन्होंने आगे कहा की मौजूदा सरकार एक-एक करके विभागों को प्राइवेट सेक्टर में डालने का क्रम तेजी से शुरू करने जा रही है, जिससे कि संविधान में जो अधिकार अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति व अन्य को नौकरियों में आरक्षण के दिए हुए हैं प्राइवेटाइजेशन हो जाने से वह आरक्षण ही समाप्त हो जाएगा। इस प्रकार प्राइवेट सेक्टर में जाने से हल्के-फुल्के वेतन में कंपनियां सबसे काम कराएंगी और भारी मुनाफा इनके लिए सुलभ कराया जाना है। हमें सावधान रहना है अपनी ताकत बढ़ानी है। राहुल गांधी जी अनुसूचित जाति एवं ओबीसी की यह लड़ाई लड़ रहे हैं, हमें उनको ताकत देना है।बैठक में शहर अध्यक्ष अफसाना शाह एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, मोहम्मद इदरीश, भगवानदीन गर्ग, गजेंद्र सिंह पटेल, कालीचरण निगम, सत्यप्रकाश द्विवेदी, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, राजबहादुर गुप्ता, बी लाल, ओमप्रकाश गौतम एडवोकेट, आशुतोष ओरन, सूरज बाजपेई, रमेशचंद्र कोरी, राम मनोहर वर्मा, शिवबली सिंह, कालीचरण साहू, गेंदा प्रसाद यादव, अंबिका प्रसाद खेंगर, जितेंद्र गौरव, जितेन्द्र गुप्ता अतर्रा, धीरेंद्र पांडे, डॉ के पी सेन, जहांगीर खान ने भी विचार व्यक्त किए।बैठक में रामपाल कुशवाहा, शोएब रिजवी, अशरफ उल्ला खान, शब्बीर सौदागर, डॉ राजेंद्र द्विवेदी, रामपाल अवस्थी, दानेंद्र सिंह दानी, राम नरेश मिश्रा, शिवचरण द्विवेदी, अबू हुरैरा, सद्दाम खान, केशव पाल, अशोक वर्धन कर्ण, वीरेंद्र धुरिया, जिलानी दुर्रानी, हेमंत कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र बाजपेई, शिवकांत मिश्रा, रफत खान गोगा, इरफान खान सभासद, असद अल्वी, शाकिर मंसूर, प्रेमचंद्र, रमेश साहू, वैश्य राजेश गुप्ता पप्पू, सैयद वारिस अली, शकील अहमद, अशोक सिंह चौहान, सुखदेव गांधी, अली बख्श, रामपाल कुशवाहा, नाथूराम सेन आदि तमाम कांग्रेस जन संगठन सृजन की बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments