रिपोर्ट - आशीष वार्ष्णेय
अलीगढ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी मे रह रही रोरावर थाने मे तैनात महिला सुपाही का शव फांसी के फंदे पर लटका देख पडोसी महिला के होश हुड गये ओर चीखने लगी महिला क़ी चीख सुन पड़ोसियों के पूछने पर महिला ने बताया क़ी महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका है जिसे देखने के लिये पड़ोसि अपनी छत पर से देखने लगे ओर पुलिस प्रशासन को सूचना दी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पंहुचा ओर अलाधिकारियो को जानकारी दी जानकारी मिलते ही फॉरेनसिक टीम ओर अधिकारी मौके पर पहुंच महिला सिपाही का शव फंदे पर से उतार कर जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ पर डाक्टरों के द्वारा शव को देखकर मृत घोषित कर दिया गया ओर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया ओर आगरा महिला सिपाही के परिजनों को सूचना देते हुए जांच पड़ताल मे जुट गयी है
वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पडोसी महिला मुक्ति शर्मा ने बताया क़ी दोपहर मे वह अपनी छत पर थी मेने महिला सिपाही को फांसी पर लटकते हुए देखा तो पुलिस प्रशासन को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला सिपाही का शव फांसी के फंदे से उतारा कर अस्पताल भिजवा दिया ओर महिला सिपाही बहुत सीधी थी बहुत अच्छे से बात किया करती थी किसी को भी अभी तक उस के पास रूम पर आते जाते नहीं देखा है ओर यह मकान नरेंद्र विश्नोई का है जो पुलिस मे है वह यहां पर किराये पर रहा करती थी ।

0 Comments