रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
बांदा - चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने आज तहसील बबेरू में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील सभागार में लगभग 60 कर्मचारी डिजिटाइजेशन कार्य में सक्रिय रूप से लगे पाए गए। उपजिलाधिकारी बबेरू ने आयुक्त को वर्तमान प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि अब तक डिजिटाइजेशन का कार्य 52 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा प्रयासरत टीम इसे कल तक 60 प्रतिशत तक पहुँचाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। इस पर आयुक्त ने प्रगति को और तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दो भाग संख्या 121 (मुरवल) के श्री उमेश कुमार तथा भाग संख्या 348 (पिस्टा) के बालमुकुंद तिवारी के कार्यों का विशेष रूप से अवलोकन किया, जिनकी प्रगति क्रमशः 18 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत पाई गई। आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सबसे न्यून प्रगति करने वाले बीएलओ की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आवश्यकतानुसार ऐसे बीएलओ के साथ अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएँ तथा उन्हें प्रोत्साहित कर निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के उपरांत आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान 6 कर्मचारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इस पर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा को निर्देश दिया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा जनसेवा में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं कार्यकुशलता को सर्वाच्च प्राथमिकता देने की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा विकास एवं जनसेवा से जुड़े प्रत्येक कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप में पूर्ण कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

0 Comments