रिपोर्ट: (दिनेश सविता)
हमीरपुर- दिल को झकझोर देने वाली वारदात ने पूरे हमीरपुर जिले को हिला कर रख दिया। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि प्रेमी की मौत की खबर मिलते ही प्रेमिका ने भी धारदार हथियार से अपना गला रेत डाला। प्रेम का ये दर्दनाक अंजाम सुन हर कोई सन्न है। मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछट गांव का है। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय रवि देर रात चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था। इसी दौरान लड़की के परिजनों ने दोनों को देख लिया, और फिर गांव में हंगामा मच गया। देखते ही देखते मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गुस्से में प्रेमी के हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से बर्बरता से पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में युवक की चीखें थम गईं और भीड़ ने उसकी जान ले ली। इधर जब परिजनों को एहसास हुआ कि युवक की मौत हो चुकी है, तो प्रेमिका के चाचा ने खुद को चाकू से घायल कर लिया, ताकि हत्या का ठीकरा किसी और पर फूटे।सूचना मिलते ही मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची, घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर, जब प्रेमी की मौत की खबर प्रेमिका तक पहुंची तो उसने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। खून से लथपथ हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही एसपी हमीरपुर दीक्षा शर्मा खुद मौके पर पहुंची, प्रेम कहानी का ये खूनी अंत अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।


0 Comments