"Bharat state"
हमीरपुर - कोतवाली मौदहा इलाके के कमहरिया गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी पति की तलाश में दबिशें जारी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी की जान ले ली।इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव में मातम का माहौल है और लोग घटना को लेकर सकते में हैं। गौरतलब है कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र में हाल ही में लगातार गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खेत में एक महिला का अर्धनग्न अधजला शव बरामद हुआ था, वहीं इसके बाद प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या की वारदात ने भी इलाके को दहला दिया था। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से मौदहा क्षेत्र में क्राइम ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

0 Comments