Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पलाश बंसल की बेहतरीन कोशिश जालसाजी के शिकार लोगो की 11 लाख से अधिक की रकम वापस कराई

रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बाँदा - पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की बेहतरीन कोशिश के बाद जनपद में जलसाझी का शिकार हुए लोगो को बड़ी राहत दिलाई गई है। क्षेत्राधिकारी साइबर अपराध/बबेरु सौरभ सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से साइबर धोखाधड़ी/गलत ट्रांजेक्शन का शिकार होने वाले 08 पीड़ितों के खाते में कुल 11.77 लाख रुपये वापस कराये गये। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि विभिन्न मामलों में साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों की धनराशि वापस कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा साइबर थाना की टीम को निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा 08 व्यक्तियों के कुल 11 लाख 76 हजार 500 रुपये वापस कराए गए। जिनमें संतोष कुमार साहू निवासी तिन्दवारी रोड कस्बा बबेरु के साथ साइबर अपराधियों द्वारा लोन दिलाने के नाम पर 8,07,183 रुपए की ठगी की गई थी। वही सुमित कुमार गुप्ता निवासी छोटी बाजार बन्योटा कोतवाली नगर के साथ साइबर अपराधियों द्वारा ट्रेंडिंग के नाम पर 3,23,177 रुपए की ठगी की गई थी। इस्लाहुद्दीन निवासी छावनी थाना कोतवाली नगर द्वारा 20000 रुपए,अमन कुमार निवासी मढ़ियानाका थाना कोतवाली नगर के साथ 7140 रुपए,हारुन रशीद निवासी खाईपार थाना कोतवाली नगर के साथ 6000 रुपए,सुशील कुमार निवासी कस्बा व थाना बिसंडा द्वारा 5000,प्रद्युमन सिंह निवासी तिन्दवारी थाना कोतवाली नगर द्वारा 5000 रुपए एवं सौरभ तिवारी निवासी गोखिया थाना अतर्रा द्वारा 3000 रुपये का गलत ट्रांजेक्शन किया गया था। सभी पीड़ितों के द्वारा एसपी पलाश बंसल से शिकायती की गई थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शिकायतें गंभीर लेते हुए।टीमो का गठन किया था।और आज साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा पीड़ितों की धनराशि बरामद कराई गई। सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि ठगी का शिकार हुए 8 पीड़ितो के कुल 11 लाख 76 हजार 500 रुपये की धनराशि वापस कराने सफलता हासिल हुई है। बरामद करने वाली टीम में साइबर प्रभारी निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्र,उप निरीक्षक आकाश शुक्ला,आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार,ज्योति उपाध्याय शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments