रिपोर्ट :- आशीष वार्ष्णेय
बड़े भाई ने छोटे भाई की प्रॉपर्टी विवाद में पीट-पीटकर की हत्या,हत्यारा परिवार फरार,कातिलों की तलाश में जुटी पुलिस
अलीगढ़ की कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के बरोला इलाके में बड़े भाई नें अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने छोटे भाई की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.जहां घर के अंदर पत्नी के साथ चाय पीते हुए पति के घर से बाहर रास्ते में खींचकर परिवार के ही लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद पत्नी मरण हालत में रास्ते पर पड़े अपने पति को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंची।
लेकिन डॉक्टर ने उसको देखने के बजाय जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां डॉक्टर ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया.बड़े भाई और उसके परिवार के लोगों द्वारा अपने छोटे भाई की प्रॉपर्टी विवाद मे हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस नें मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद पुलिस हत्या जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए कातिलों की तलाश में जुटी है.

0 Comments