रिपोर्ट :- असलम खान झांसी
झांसी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर झांसी के कुंज वाटिका में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार मौजूद रहे इस अवसर पर कार्यकर्ता ने केक काटकर खुशी मनाई इस मौके पर लालाराम अहिरवार ने बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन के अवसर पर कहा कि बसपा 2027 में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कर चुकी है।
अब 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और पांचवी बार मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेगी उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब बसपा का हर एक सिपाही अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में लग गया है और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 Comments