Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अलीगढ मे हत्यारा बना पिता,15 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर की हत्या

रिपोर्ट :- आशीष वार्ष्णेय 
अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खौफनाक घटना निकलकर सामने आई है. यहां हत्यारे बने नशेड़ी पिता ने अपनी 15 दिन की मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी.15 दिन की मासूम बच्ची की पिता द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मां द्वारा पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.जिसके बाद पुलिस नें हत्यारे पिता को मौके से हिरासत में लेते हुए थाने ले गईं. पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
वहीं जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कठपुला निवासी मृतक बच्ची की रानी नें अपनी बेटी की मौत को लेकर बताया कि वह मूल रूप से बिहार राज्य की रहने वाली है. यहां अलीगढ़ में अपने पति मुकारी के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना गुजरा बसर कर रही हूं.वही उसका पति नशेड़ी है.जो गुरुवार की देर रात नशीली सुलोचन लेकर घर पहुंचा था और घर में बैठकर नशीली सुलोचन को कुप्पी में भरकर पी रहा था. इस दौरान दोनों पति-पत्नी के बीच कोई कहा सुनी नहीं हुई.जिसके बाद उसके पति ने उसकी 15 बेटी की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी पति द्वारा बेटी की जमीन पर पटक कर हत्या किए जाने किए जाने की खबर उसे सुबह लगी. जब उसने अपनी बेटी को नींद से जगाने के लिए उठाने की कोशिश की तो उसकी बेटी की आंखें और धड़कने बन दी. जब उसकी बेटी ने आंखें नहीं खोली तो उसको तभी शक हो गया कि उसके पति ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है इस बात की खबर उसने आसपास के रहने वाले लोगों को देते हुए पति द्वारा बेटी की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पति मुकारी को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले गई.

Post a Comment

0 Comments