रिपोर्ट :- असलम खान झांसी
झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के पट्टी कुम्हरा गांव में शनिवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब किलकाई ढीमर के बाड़े में स्थित नीम के पेड़ से एक ही रस्सी के सहारे युवक और युवती के शव लटके हुए मिले। सुबह करीब चार बजे ग्रामीणों की नजर शवों पर पड़ी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
मृतका की पहचान मुस्कान पुत्री हरिराम पाल (18 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि मृत युवक रियाजुल पुत्र राजमोहम्मद (20 वर्ष) बताया गया है। रियाजुल पेशे से लोडर वाहन चालक था। दोनों के घर एक-दूसरे के पड़ोस में बताए जा रहे हैं।
परिजनों के अनुसार, मुस्कान की एक दिन पहले ही सगाई हुई थी, जबकि उसकी शादी आगामी 9 अप्रैल को तय थी। घटना के समय मृतका की मांग भरी हुई थी और उसने पैरों में बिछिया पहन रखी थी, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
मृतका के पिता हरिराम पाल ने बताया कि सगाई के बाद उन्हें बेटी के किसी भी प्रेम-प्रसंग की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि परिवार को इस तरह की किसी घटना का कोई पूर्व आभास नहीं था। वहीं युवक के परिजनों ने भी दोनों के बीच किसी संबंध से इनकार किया है।
ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही

0 Comments