Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ

रिपोर्ट : चंद्रभान यादव

जशपुर :- भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2026-27 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु 08 जनवरी 2026 से ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ है।जशपुर जिले में कुल 06 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है। इनमें बगीचा विकासखण्ड के सन्ना में बालिकाओं हेतु 60 सीट एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग विकासखंड जशपुर, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बुढरूडांड विकासखण्ड कांसाबेल, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा विकासखण्ड पत्थलगांव, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय फरसाबहार विकासखण्ड फरसाबहार एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय देंगनी विकासखंड मनोरा जिसमें सभी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु बालकों के लिए 30 सीट एवं बालिकाओं के लिए 30 सीट निर्धारित है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 5 वीं में प्रवेश के लिए नियमावली तथा प्रवेश नीति के लिए ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है। वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन के लिए 08 जनवरी 2026 से प्रारंभ है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2026 तथा आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार करने की तिथि 08 से 10 फरवरी 2026 है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 01 मार्च 2026 दिन रविवार, प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक निर्धारित की गई है।

Post a Comment

0 Comments