रिपोर्ट :- जयचन्द्र
कासगंज जनपद के विकास खण्ड सिढ़पुरा क्षेत्र में भीकपुर माइनर की खंदी कट जाने से नगला कोठी, नगला चेतराम और लॉंगपुर गांवों की करीब 10 बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई। अचानक हुए पानी के तेज बहाव से गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, वहीं एक मुर्गा फार्म भी पानी में डूब गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। घटना के बाद संबंधित विभाग की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई न होने पर प्रभावित किसानों ने स्वयं मोर्चा संभाला।
बालकराम, शैतान सिंह, मुन्नालाल, जबर सिंह, राधे, बांकेलाल और रमेश सहित अन्य किसानों ने अपने खर्चे पर जेसीबी लगवाकर खेतों में भरे पानी को नाले में निकलवाया। साथ ही ग्रामीणों की मदद से माइनर की खंदी को अस्थायी रूप से बंद किया गया, जिससे आगे और नुकसान होने से बचाव हो सका। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि माइनर की स्थायी मरम्मत कराई जाए तथा फसल क्षति का मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि पीड़ित किसानों को राहत मिले।

0 Comments