खबर यूपी के गोंडा से है। जहां पर गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने का घटनाएं सामने आई है। जिले के दो अलग अलग इलाकों में अज्ञात कारणों से आग लगने से 6 घर, मवेशी, गृहस्थी और 150 बीघा फसल जलकर खाक हों गई। सूचना पर घटना पहुंची फायर ब्रिगेट टीम ने आग पर काबू पाया। प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम मौके पर नुकसान का आकलन करने जुटी हुई है।
गोंडा जिले में देहात कोतवाली और कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्रों में भीषण आग से भारी नुकसान हुआ है। जहां एक ओर देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया कुट्टी गांव में गेंहू की खड़ी फसल जल गई। गांव के बाहर खेत में खड़ी 150 बीघे गेहूं जलकर खाक हो गई। वहीं कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 6 घर जलकर खाक हो गए वहीं आग में जलकर कुछ मवेशियों की भी मौत हुई है। दूरी ज्यादा होने के दमकल की टीम देर से पहुंची जिसके चलते पंपिंग सेट से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है। इस आग से किसानों और ग्रामीणों को नुकसान हुआ है। एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार के मुताबिक तहसील प्रशासन और आपदा राहत विभाग नुकसान के आकलन में करने ने जुटा हुआ है।
0 Comments