Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंदौली: बरहुआ गांव में बना सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी हो रहा साबित: जिम्मेदार मौन

REPORT: DHARMENDRA KUMAR


चन्दौली जनपद के शहाबगंज विकासखंड के बरहुआ गांव में लाखों रुपए खर्च करके बनाया गया सामुदायिक शौचालय शो पीस बना हुआ है। शौचालय में बराबर ताला लटके रहने से ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण गांव के गरीब, बेसहारा को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
  गांव को स्वच्छ रखने और खुले में शौच से मुक्ति हेतु यहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2020-21 में जब सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ तो ग्रामीणों में खुशी थी। गरीब तथा बेसहारा लोगों एक आस जगी कि अब उन्हें खुले में गंदगी के बीच बैठकर शौच करने की जगह साफ एवं स्वच्छ शौचालय का प्रयोग उन्हें करना पड़ेगा। लेकिन शौचालय का निर्माण कर सब कुछ अप टू डेट होने के बाद भी उसमें पानी टंकी की व्यवस्था नहीं की गयी। जबकि शौचालय के निर्माण में लगभग 5 लाख का खर्च दिखाकर पूरी धनराशि निकाल ली गई और रिकॉर्ड में उसे चालू दिखाकर इसके संचालन के लिए ग्राम पंचायत निधि के खाते से स्वयं समूह की महिलाओं को 6 हजार रुपए प्रतिमाह व साफ सफाई के लिए 3 हजार रुपये दिया भी जा रहा है। बावजूद शौचालय में बराबर ताला लटका रहता है। जिसके कारण शौचालय के आगे सड़क पर शौच करने से गंदगी फैली हुई है। जिससे यहां स्वच्छ भारत मिशन की योजना पूरी तरह से फ्लाप हो गई है। ग्रामीणों ने बंद पड़े शौचालय की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments