Report - वेद प्रकाश सारस्वत
मथुरा वृंदावन तीर्थनगरी के प्रसिद्ध श्री रंगनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इसके बाद नंदोत्सव के अंतर्गत लट्ठे के मेले में पहलवानों ने अपने जौहर दिखाने के प्रयास किए। हालांकि सही से और पारंपरिक तरीके से ध्वजा हासिल न करने पर मंदिर प्रबंधन और मेला देखने आए भक्त न निराश हो गए।
उत्तर भारत के ख्यातिलब्ध श्री रंगनाथ मंदिर में सोमवार को रोहिणी नक्षत्र अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। श्री गोपाल जी के विग्रह का पंचामृत अभिषेक करने के बाद ठाकुर जी का श्रंगार कर झूले में विराजित किया। ठाकुर जी को झूला झूलने के भक्तो में उत्साह देखा गया। नंद बाबा और यशोदा बने आर कृष्णन और सुधा कृष्णन ने भगवान को झुला झुलाकर भजन सुनाए।
0 Comments