Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मथुरा : प्रेमानंद बाबा को अपनी एक किडनी देंगे फलाहारी बाबा

 Report - वेद प्रकाश सारस्वत 


 वृंदावन में वहुत चर्चित प्रेमानंद महाराज जी की दोनों किडनी खराब है,इसको लेकर फिल्म सेलिब्रिटी राज कुंद्रा ने अपनी किडनी देने का ऑफर किया था, जिससे तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं, इस खबर को सुनकर श्रींकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी बाबा ने पत्र लिख कर प्रार्थना की है कि आप राज कुंद्रा की दूषित किडनी नहीं लें, क्योंकि उसकी किडनी मांस और मदिरा का रसपान कर चुकी हैं, ये सेलिब्रिटी विवादित चेहरा भी है, आपको यदि किडनी चाहिए तो हम अपनी एक किडनी आपको देने को तैयार हैं,क्योंकि हमारी किडनी मांस मदिरा से बहुत दूर है और फलाहारी भी है और फलाहारी बाबा ने कहा कि आपको हम बृजवासी भगवान समान मानते हैं.


 आपको हम अपनी जान भी दे सकते हैं.उन्होंने कहा कि बृजवासियों को आप बहुत स्नेह करते हैं और बृजवासी भी आपको बहुत स्नेह करते हैं और श्री राधा कृष्ण को भी बृजवासी बहुत प्रिय थे,इसलिए आप इस फलाहारी बृजवासी की प्रार्थना को स्वीकार करेंगे,ऐसा हमको विश्वास है, आप मेरे अलावा किसी अन्य पुरुष की किडनी नहीं लें.आपको बता दें कि यह वही फलाहारी बाबा है जिन्होंने तीन वर्ष पहले संकल्प लिया था कि जब तक मथुरा कृष्ण मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह भोजन नहीं करेंगे और अपने पैरों में पादुका भी नहीं पहनेंगे. वह आज भी अपने संकल्प पर कायम है. यह श्री कृष्ण जन्म में मंदिर मस्जिद केस में याचिका कर्ता भी हैं.

Post a Comment

0 Comments